Monday, January 4, 2016

1-100

1 Age को कभी बाधा न बनने दें। 
2 Body Language को ठीक रखे। अपनी body language ठीक रखे क्योकि body language एक व्यक्ति के बारे में सब कुछ बयां कर देता हैं इसलिए संकोची प्रवर्ती को छोड़ कर अपने अन्दर आत्मविश्वास जगाये और दूसरों पर अच्छा प्रभाव छोड़ने के लिए इशारों को समझे।
3 Business World में Enter करने का ये सबसे अच्‍छा समय है क्‍योंकि अगले 10 सालों में Business World में इतना बदलाव होने जा रहा है जितना पिछले 50 सालों नहीं हुआ था।
4 Computer से अधिक दोस्ती न करे।Computer आपकी जिन्दगी का एक सबसे महतवपूर्ण हिस्सा बन चूका हैं परन्तु जरुरत से जयादा इसका इस्तेमाल करने से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
5 Creativity भविष्य की सफलता की कुंजी हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान एक शिक्षक ही इस Creativity को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं।
6 E-mail शिष्टाचार का ध्यान रखे। E-mail आज के समय में संचार का सबसे तेज तरीका बन चूका हैं इसलिए अनुमान लगाया जा रहा हैं की दुनिया भर में रोजाना लगभग तीन अरब से भी अधिक emails भेजी जाती हैं लेकिन e-mail भेजने से पहले गलतियों पर ध्यान दे फिर spell-check tool का प्रयोग करें परन्तु e-mail का जबाब जल्दी दे और यदि जयादा परेशानी हो तो अगले दिन जरुर भेज दे।
7 Health के प्रति सचेत रहें। सेहत से सुन्दरता का गहरा रिश्ता हैं इसलिए संकल्प ले कि समय पर सोयंगे समय पर जागेंगे, समय पर भोजन करेंगे और नियमित रूप से morning walk पर भी जायेंगे या फिर exercise के लिए भी समय निकालेंगे।
8 High school से बाहर निकलते ही आप हजारो रूपये नहीं कमा सकते हैं। जब तक आप कमाते नहीं हैं तब तक Car और Phone नहीं ले सकते हैं।
9 IT professionls
10 Knowledge होने का यह मतलब नहीं हैं कि आप आगे बढ़ रहे हैं आगे बढ़ने का मतलब हैं कि knowledge के जरिये आपके जीवन में बदलाव आ रहे हैं।
11 Microsoft लालच के बारे में नहीं है, यह Innovation और निष्पक्षता के बारे में है।
12 Professional बनने की कोशिश करे। अपनी बातचीत और प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाने के लिए अमीर लोगो से प्रेरणा ले, क्योंकि केवल व्यावसायिक सूट पहनना आपके पेशेवर होने को परिभाषित नहीं करता।
13 Science, Army का एक कप्तान और Practice सैनिको की तरह होती है।
14 Smoking करने से पहले आप cool नज़र नहीं आएंगे। वरन इससे आप उलटे कमज़ोर बुद्धि के लगेंगे। अगली बार जब आप बाहर जाएँ तो हो सकता हैं की 11 साल का बच्चा भी मुहं में कोई खिलौना लिए दिखे। आप भी ऐसे ही दिखेंगे, बस उम्र 20 की होगी, उस बच्चे को देख कर जो विचार आपने मन में आएंगे, वही दूसरों के मन में आपको smoking करते देखकर आ सकते हैं।
15 TV, कोई वास्तविक जीवन नहीं हैं। असली जीवन में लोगो को coffee shop का खुशनुमा माहौल छोड़ कर नौकरी पर जाना ही पड़ता हैं।
16 Time management अपनाये। सभी व्यक्तियों के लिए दिन में 24 घंटे ही होते हैं लेकिन फिर भी कई लोग कहते हैं की time नहीं मिलता, मुझे समय नहीं मिला, इसलिए time management 
17 अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे.
18 अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं। मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।
19 अंत में वो आपकी ज़िन्दगी के साल नहीं है जो गिने जाते है बल्कि वो आपके सालों में ज़िन्दगी है जो गिनी जाती है।
20 अंधकार से अंधकार को दूर नहीं किया जा सकता है, केवल प्रकाश से ही ऐसा किया जा सकता है. नफरत से नफरत को नहीं हटाया जा सकता है, केवल प्यार से ही ऐसा किया जा सकता है।
21 अंधो के देश में एक आँख वाला ही राजा होता है। 
22 अंहकार   और   पेट   जब बढ़ जाता है तो इंसान चाह कर भी गले नहीं मिल सकता.
23 अकारण किसी के घर में प्रवेश न करें।
24 अकुलीन धनिक भी कुलीन से श्रेष्ठ है।
25 अकेलापन और किसी के द्वारा न चाहने की भावना का होना भयानक गरीबी के सामान है।
26 अकेले फूल को कई काँटों से इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।
27 अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं , साथ में कितना ज्यादा.
28 अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद।
29 अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर ही भरोसा करना होगा।
30 अक्सर क्षमा माँगना, अनुमति मांगने से आसान होता है। 
31 अगम्भीर विद्वान को संसार में सम्मान नहीं मिलता।
32 अगर अच्छाई की मांग नहीं होगी तो लोग ज्यादा समय तक अच्छे नहीं बनना चाहेंगे।
33 अगर आज मैं यहाँ एक क्रांतिकारी के रूप में खड़ा होता हूँ तो यह क्रांति के खिलाफ एक क्रांतिकारी के खड़े होने के  सामान होगा।
34 अगर आप Fail हो जाएँ तो कभी भी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L का अर्थ होता है “सीखने की आपकी पहली कोशिश” – End भी अंत नहीं होता, क्योंकि E.N.D का अर्थ होता है “कोशिश कभी बेकार नहीं जाती” – अगर आपको जवाब दिया जाता है No, तो भी कोई बात नहीं क्योंकि N.O का अर्थ होता है “अगला अवसर”। इसलिए हमेशा positive बने रहिए।
35 अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम ऐसा तो कीजिए कि वह अच्छा दिखे।
36 अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम- से- कम ऐसा तो कीजिए कि वह अच्छा दिखे।
37 अगर आप अपनी समृद्धि की कल्पना नहीं करते है तो आप उसे अपने बैंक के खातों में कभी देख नहीं पाएंगे।
38 अगर आप ईश्वर को अपने भीतर और दूसरे वन्य जीवो में नहीं देख पाते, तो आप ईश्वर को कही नहीं पा सकते।
39 अगर आप किसी चीज पर विश्वास नही करते है, तो खुद पर भी मत करिये।
40 अगर आप कुछ सोच रहे है तो ही आप जीवित है।
41 अगर आप गरीब पैदा होते हैं, ये आपकी गलती नहीं है लेकिन आप गरीब मर रहे हैं तो ये आपकी गलती है।
42 अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये। 
43 अगर आप पहले से ही कोई लक्ष्य बना के चलते तो क्या आपको लगता हैं, कि आप उसे अब तक पूरा कर लेते।
44 अगर आप यह देखेंगे की लोग कैसे हैं तो आप के पास उन्हें प्रेम करने का समय नहीं मिलेगा।
45 अगर आप यह सोचते है की आप बहुत छोटे है तो एक मच्छर के साथ सोकर देखिये।
46 अगर आप संतुष्ट है तो आप आजाद रहेंगे। आजादी ही संतुष्टि का फल है।
47 अगर आप संतुष्ट है तो आपकी गिनती दुनिया सबसे अमीर लोगो में होगी।
48 अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.
49 अगर आप समस्या को टालने में विश्वास रखते हैं तो इस आदत को 2016 में ही छोड़ दे, कोई समस्या या परेशानी हैं तो उसी वक्त उसका समाधान निकालें।
50 अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा।
51 अगर आप से कोई गलती हो गई हैं तो यह आपको parents की गलती नहीं हैं। अपनी गलतियों पर रोने के बजाय उनसे सीखे।
52 अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं ! और किसी भी तरह से …आप सही हैं !
53 अगर आपका Business, Internet पर आधारित नहीं है तो आपका  Business, Business से बाहर हो जाएगा।
54 अगर आपका दुश्मन बिना हथियारों के लड़ने आया है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर वह हथियार छोड़ना नहीं चाहता है तो उसके हथियारों को खुद उतारने की तैयारी करके जाइये।
55 अगर आपको कोई महत्व नहीं देता है तो चिंता कीजिए, पर महत्व प्राप्त करने के लिए कोशिश जारी रखिए।
56 अगर आपको पता चल जाए की आपका दोस्त पीठ के पीछे क्या बोल रहा है तो कम ही लोगों के अच्छे और सच्चे दोस्त होंगे। 
57 अगर आपने अपना कोई रहस्य किसी एक व्यक्ति को बताया है, तो आप उसे अपने इस रहस्य को दूसरे लोगो को बताने से रोक नहीं सकते है।
58 अगर इंसान शिक्षा की उपेक्षा करता है तो वह लंगडाते हुए अपने जीवन के अंत की तरफ बढ़ता है।
59 अगर एक अच्छा व्यक्ति आपके साथ कुछ बुरा करता है तो ऐसे बर्ताव कीजिये जैसे आपने ध्यान ही नहीं दिया। वो व्यक्ति जरूर इस बात पर ध्यान देगा और आगे से आपके शक के दायरे में ही नहीं रहेगा।
60 अगर औरते नहीं होती तो इस दुनिया की सारी दौलत बेमानी होती। 
61 अगर कप्तान का केंद्र जहाज को सुरक्षित रखना है तो वे जहाज को कभी समुद्र में नहीं उतरने देगा। उसे पोर्ट में ही रखेगा।
62 अगर किसी देश को भ्रष्टाचार-मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।
63 अगर कुछ महत्व रखता है तो वह है कर्म और प्रेम। 
64 अगर कुत्ते की पूँछ को पैर कहें, तो कुत्ते के कितने पैर हुए ? चार। पूछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती। 
65 अगर कोई व्यक्ति खुद के साथ खुश है तो वह शादीशुदा जीवन और परिवार का मज़ा लेने के काबिल बनता है।
66 अगर कोई व्यक्ति पढ़ना पसंद नहीं करता है तो वह जिंदगी के अंतिम दिनों में बिलकुल अकेला दिखाई देता है।
67 अगर जरूरत के वक़्त पर थोड़ी सी मदद मिल जाए  तो उससे ज्यादा महत्वपूर्ण या बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है।
68 अगर तथ्य सिद्धांत से नही मिलते है तो तथ्य को बदल डालिये।
69 अगर तुम पूर्व की ओर जाना चाहते हो तो पश्चिम की ओर मत जाओ।
70 अगर दुनिया में वाकई किसी तरह की शिक्षा है तो वह है खुद को शिक्षित करना।
71 अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
72 अगर नॉलेज होने से समस्याएं बढ़ने लगती है तो फिर अनजान होने से उन समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है।
73 अगर बात स्टाइल की है तो पानी के बहाव की तरह बहते जाएं। लेकिन अगर बात सिद्धांतों की है तो चट्टान की तरह खड़े रहे।
74 अगर मेरा अस्तित्व किसी के नष्ट होने का कारण बनता है तो मौत मुझे अधिक आकर्षक और प्रिय होगी।
75 अगर मैं एक दिन मर जाऊं तो मैं ख़ुशी से जाऊँगा क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की।  मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है।
76 अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता।
77 अगर शांती चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए।
78 अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
79 अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं।
80 अगर हर एक चीज में कुछ क्षमा करने को है तो कुछ निंदा करने को भी है। 
81 अगर हर एक व्यक्ति अपनी प्राकृतिक योग्यता के अनुसार,बिना और चीजों में पड़े, सही समय पर और सिर्फ एक काम करता तो चीजें कहीं गुना बेहतर और ज्यादा  होतीं।
82 अगली दुनिया में हम सेनापतियों से ज्यादा चिकित्सकों को लोगों की जिंदगियों के लिए जवाब देना होगा। 
83 अग्नि के समान तेजस्वी जानकर ही किसी का सहारा लेना चाहिए।
84 अग्नि देव ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वेश्यो के देवता है। ऋषि मुनियों के देवता ह्रदय में है। अल्प बुद्धि वालों के देवता मूर्तियों में है और सारे संसार को समान रूप से देखने वालों के देवता सभी जगह निवास करते है।
85 अग्नि में दुर्बलता नहीं होती।
86 अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गौ, कुमारी कन्या, बूढ़े और बच्चे को कभी पैर नहीं लगाने चाहिए उन्हें पैर से छुना अनुचित हैं।
87 अग्नि, पानी, स्त्रियां, मूर्ख, सांप और राजाकुल से निकट संबंध सावधानी के साथ करना चाहिए क्योंकि ये छः तत्काल प्राणों को हरने वाले है।
88 अचानक दूर से आये थके-हारे पथिक से बिना पूछे ही जो भोजन कर लेता है, वह चांडाल होता है।
89 अच्छा जीवन जीने के लिए काम में अच्छा होना जरुरी है। अपनी गतिविधियों को अच्छा रखिए।
90 अच्छा दिमाग नही, दिमाग का अच्छा उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
91 अच्छा लिखने के लिए खुद को एक आम इंसान की तरह व्यक्त करो, लेकिन सोचो एक बुद्धिमान आदमी की तरह।
92 अच्छा व्यक्ति मृत्यु के बाद मिलने वाले पुरस्कार और दंड से बेख़ौफ़ होकर जीवन जीता है।
93 अच्छा व्यवहार सभी गुणों का सार है।
94 अच्छाई, बुराई के बिना रह सकती है, लेकिन बुराई कभी अच्छाई के बिना नहीं रह सकती हैं।
95 अच्छी किताबे पढ़ने का मतलब है-आप दुनिया के सबसे ज्ञानी लोगो के बीच है और उनके साथ बातचीत कर रहे है।
96 अच्छी चीज को दुबारा करने में कोई नुकसान नहीं है।
97 अच्छी जिंदगी जीना या अच्छे तरीके से मरना, दोनों एक जैसी कला है।
98 अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है, जो पसन्द है उसे हासिल कर लो, जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो।
99 अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने पर यदि यह सिद्ध हो जाए कि अमुक अपराध अनजाने में ही हो गया है, तो उसे क्षमा के ही योग्य बताया गया है। 
100 अच्छी तरह जीने की कला और अच्छी तरह मरने की कला एक ही है। 

No comments:

Post a Comment