Saturday, January 9, 2016

#301-400


301 आत्मसम्मान के हनन से विकास का विनाश हो जाता है।
302 आत्मस्तुति अर्थात अपनी प्रशंसा अपने ही मुख से नहीं करनी चाहिए।
303 आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है, न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है।
304 आत्मा और शरीर दो भिन्न चीज हैं। जब व्यक्ति को यह ज्ञान होता हैं तो वह इस संसार से अपने को पृथक् समझने लगता हैं परमतत्व ज्ञान प्राप्त कर लेने पर जब मनुष्य का देहाभिमान नष्ट हो जाता हैं अथार्त वह अपने को शरीर न मानकर उससे भिन्न मानने लगता हैं तब वह उस स्थति में उसका मन जहाँ कहीं भी जाता हैं, वही उसे समाधि की अनुभूति होती हैं। अथार्त वह जाग्रत अवस्था में ही समाधि की स्थति में आ जाता हैं।
305 आत्मा कभी भी मानसिक चित्र के बिना नहीं सोचती है।
306 आत्मा जो चाहती है वो पा लेती है।
307 आत्मानुशासन आपके इरादों और विचारों पर विजय पाने से शुरू होती है। आप जो सोचते है अगर उसे नियंत्रित नहीं करते है, तो आप जो करते है उसे भी नियंत्रित नहीं कर सकेंगे। साधारणतः आत्मानुशासन आपको पहले सोचने और फिर आगे बढ़ने के योग्य बनाती है। 
308 आदमी अक्सर वो बन जाता है जो वो होने में यकीन करता है। अगर मैं खुद से यह कहता रहूँ कि मैं फ़लां चीज नहीं कर सकता, तो यह संभव है कि मैं शायद सचमुच वो करने में असमर्थ हो जाऊं। इसके विपरीत, अगर मैं यह यकीन करूँ कि मैं ये कर सकता हूँ, तो मैं निश्चित रूप से उसे करने की क्षमता पा लूँगा, भले ही शुरू में मेरे पास वो क्षमता ना रही हो।
309 आदमी अपनी अच्छाइयों से ज्यादा अपनी बुराइयों द्वारा आसानी से शासित होता है। 
310 आदमी एक मात्र प्राणी है जो कभी उस तरह से नहीं रहना चाहता जैसा वह है।
311 आदमी एक लक्ष्यों की मांग करने वाला प्राणी है उसकी ज़िन्दगी का तभी अर्थ है जब वो अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास करता रहे और उन्हें प्राप्त करता रहे।
312 आदमी की पहचान इससे होती है कि वो पॉवर के साथ क्या करता है।
313 आदमी प्रायः सच से टकराकर लड़खड़ा जाता है पर ज्यादातर लोग खुद को संभालकर आगे बढ़ जाते है। ऐसे जैसे की कुछ हुआ ही नहीं।
314 आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी और उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता। 
315 आनंद तभी मिलता  आनंद कि तालाश नही कर रहे होते है।
316 आप  बंद  मुट्ठी  से  हाथ  नहीं  मिला  सकते .
317 आप अच्छे leader बनना चाहते हैं, ये भी चाहते हैं, कि लोग आपकी बात सुने तो जयादा बातचीत न करें चुप्पी को हथियार बनायें।
318 आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका फ्यूचर बदल देगी।
319 आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।
320 आप अपने रहस्य यदि पवन पर खोल देते हैं तो वृक्षों में बात फैल जाने का दोष पवन पर मत मढ़ें।
321 आप अपने लक्ष्य के अनुरूप व्यवहार करें, फिर ईश्वर आपकी सहायता के लिए खुद जमीन पर उतर आएंगे, आपको अपने आप से एक वादा करना होगा कि आप कभी भी अपने लक्ष्य को नहीं भूलेंगे और उसी दिशा में हमेशा प्रयास करते रहेंगे।
322 आप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुच पाओगें यदि आप हर भौकने वाले कुते को पत्थर मारोगे, बेहतर तो यह हैं कि इनको बिस्कुट दो और आगे बढ़ो।
323 आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है।
324 आप आज जो करेंगे वह महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें आप अपने जीवन का एक दिन लगा रहे हैं।
325 आप उन्हीं चीज़ों की तरफ आकर्षित होते हैं जो आपको समझ में नहीं आती।
326 आप एक युद्ध नेतृत्व नहीं कर सकते यदि आप सोचते है की आप घोड़े पर बैठे हुए मुर्ख दिख रहे है। 
327 आप कभी भी एक इन्द्रधनुष नहीं ढूंढ पाएंगे यदि आप नीचे देख रहे है।
328 आप का नग्न शरीर केवल उन लोगो से सम्बंधित होना चाहिए जो आपकी नग्न आत्मा से प्यार करते है।
329 आप किसका अर्थ जानना चाहते हैं ? ज़िन्दगी इच्छा है, अर्थ नहीं।
330 आप किसी चीज़ या व्यक्ति को खुल कर प्यार नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है की आपने अब तक खुलकर प्यार नहीं किया। 
331 आप किसी व्यक्ति के बारे में एक साल के वार्तालाप की बजाये एक घंटे के खेल में अधिक जान सकते हैं।
332 आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है। लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है।
333 आप किसी से प्यार करते है तो हर हाल मेंकरें। जब देने को कुछ न हो, तब भी प्यार तो दे ही सकते है।
334 आप कौन है? क्या यह सत्य जानते हैं आप।  इसो जानने के लिए पूछिए मत, सिर्फ एक्शन लीजिए।  क्योंकि आपके कार्य से ही आपके बारे में पता चलता है।
335 आप क्या कुछ जानते हैं इस बात से किसी व्यक्ति को फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या कर सकते हैं या अभी क्या कर रहे हैं।
336 आप खुद को  10 फीसदी जान लेते है तो जीवन जीने का क्या मतलब रह जाता है।
337 आप ग्राहक से पूंछकर उसकी पसंद के उत्पाद नहीं बना सकते क्योंकि जब तक आप वो बनाएंगे वो कुछ नया चाहने लगेंगे।  
338 आप चाहते है कि आने वाला कल, बीते हुए कल से अलग हो तो अतीत को पढ़ाना शुरू कीजिये।
339 आप चाहते है की दूसरे लोग आपके बारे में अच्छा सोचे तो आप खुद के बारे में अच्छा बोलना बिलकुल छोड़ दीजिए।
340 आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो या कितने भी इमानदार बनो.,.. पर दुनिया तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है।
341 आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हे हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।
342 आप जिन चीजो की चिंता करते है, उनमे मास्टरी प्राप्त करते है।
343 आप जिस धर्म का अनुसरण करते है उसमें पूरी तरह उतर जाए।  इसका मतलब यह नहीं है की बाकी धर्मों की तरफ सम्मान से न देखें।  हर धर्म के प्रति सम्मान का भाव रखिए।
344 आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं.
345 आप जो पढ़ते हैं उससे परिवर्तित हो जायेंगे.
346 आप जो हैं वो ही आपके काम में दिखाई देगा।
347 आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते।
348 आप दिन में 24 घंटे भी कुछ नया सीख रहे हैं तो भी दिमाग को थकान नहीं होगी।
349 आप दुनिया में प्रेम फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं ? घर जाइये और अपने परिवार से प्रेम कीजिये !
350 आप नम्र तरीके से दुनिया को हिला सकते है।
351 आप पर्यावरण के बारे में नहीं सोच रहे है तो इसका मतलब है की आप खुद को सुंदरता से दूर रखना पसंद करते है।
352 आप पाएंगे, भगवान भी मेहनती लोगों की ही मदद करता है। यह नियम बिलकुल स्पष्ट है।
353 आप बिना प्यार के और आधे-अधूरे मन से काम कर रहे हैं तो बेहतर है की आप उस काम को करना छोड़ दें।
354 आप भी इस बात को जानते हैं की टीम का नेतृत्व पीछे से ही किया जा सकता है।
355 आप मानवता में विश्वास मत खोइए। मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता।
356 आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।
357 आप लगातार कोशिश करते जा रहें हैं।
358 आप वही बनते है जिसके बारे में आप पूरा दिन सोचते है।
359 आप वही बने रहें जो आप हैं और वही कहें जैसा आप  महसूस करते हैं, ... क्योंकि ... जिन्हें बुरा लगता है उनकी  कोई अहमियत नहीं और जिनकी अहमियत है वे बुरा नहीं मानते...
360 आप वो है जो आप रह चुके है, आप वो होंगे जो आप करेंगे।
361 आप शादीशुदा हैं, अपना कॅरिअर बना रही हैं तो अकसर लोग पूछेंगे कि घर और काम को कैसे बैलेंस करती हैं। आपका जवाब सिर्फ इतना-सा होना चाहिए कि यह बिल्कुल आसान नहीं है।
362 आप सारे लोगो को कुछ देर धोखा दे सकते है। या कुछ लोगो को हमेशा धोखे में रख सकते है। पर आप सभी लोगो को हमेशा धोखे में नहीं रख सकते।   
363 आप स्वयं के अलावा कोई भी इंसान आपकी जिंदगी में ख़ुशी नहीं ला सकता है।
364 आप हर मिनट गुस्से में होते है तो आप जिंदगी के 60 सेकंड ख़ुशी के खो देते है।
365 आप ही खुद के साथ तुलना कर सकते हैं, कोई दूसरा नहीं।
366 आपका इन्तजार किसी पर्वत की ऊँचाई को कम नहीं कर देगा
367 आपका दिल ज्वालामुखी की तरह है।  उसमे गुस्सा भरा है आप अपने हाथों में फूलों के खिलने की उम्मीद भी कैसे कर सकते है।
368 आपका दोस्त आपकी ज़रूरतों का जवाब है।
369 आपका बड़ा अवसर शायद वहीँ हो जहाँ अभी आप हैं।
370 आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये। बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए। औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए। वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो। बाकि सब गौण है। 
371 आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है। असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं, वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत।
372 आपकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती है।
373 आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं, इसमें बिल्कुल नहीं कि आपके पास क्या है।
374 आपकी जिस काम में पहले से महारत है और उससे आगे बढ़कर अगर आपने कुछ अलग प्रयास नहीं किए तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
375 आपकी बुद्धि ही आपकी गुरु है।
376 आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं,आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं,आपके  शब्द  आपके  कार्य बन जाते हैं,आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं,आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है।
377 आपकी मूर्ती का टूट कर धूल में मिल जाना इस बात को साबित करता है कि इश्वर की धूल आपकी मूर्ती से महान है। 
378 आपकी योग्यता और लक्ष्यों पर संदेह करने वालो लोगो से परहेज रखें आपको जीवन में क्या और कैसे हासिल करना हैं, इसकी बिन मांगे सलाह देने वाले अच्छे दोस्त नहीं हो सकते।
379 आपकी सारी कोशिशे, सभी प्रयास आपके मकसद के लिए ही होने चाहिए दुसरे भ्रमित करे ऐसे हालत न बनने दे।
380 आपके  सबसे  असंतुष्ट  कस्टमर  आपके  सीखने  का  सबसे  बड़ा  श्रोत  हैं .
381 आपके अस्तित्व में आने से पहले आपके माता-पिता इतने उबाऊ नहीं थे। वे आपके बिल भर-भर कर, आपके कपडे धो-धो कर और आपकी बातें सुन कर ऐसे हो चुके हैं। इसलिए बेहतर हैं कि अपने आपको ठीक करें।
382 आपके ऊपर तब तक कोई सवार नहीं हो सकता जब तक की आपकी कमर झुकी नहीं हो, इसीलिए अपनी कमर सीधी करे और लक्ष्य के किए काम में जुट जाए।
383 आपके जीवन में आज़ादी नहीं है तो आप उस शरीर की तरह है जिसमें से आत्मा गायब है।
384 आपके दिमाग में हर बात बिलकुल साफ़ और स्पष्ट है तो इसका मतलब हुआ की आप अपने जूनून को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं। इसलिए साफ़ दिल वाला व्यक्ति ही प्यार करने का हुनर रखता हैं।
385 आपके पास अच्छी किताबें है तो आप किसी यूनिवर्सिटी से कम नहीं है।
386 आपके पास जो कुछ भी है  है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये। जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती।
387 आपके पास जो कुछ है उसको आपके पास जो नहीं है उसकी इच्छा करके नष्ट मत करो;  याद रखो की आज आपके पास जो है वो भी कभी उन चीज़ों में शुमार था जिसकी आपको इच्छा थी। 
388 आपके पास जो कुछ है, उसका मजा उठाए। उसके स्वाद को ये कहकर खराब न करे कि आपके पास क्या नहीं है।
389 आपके पास ज्ञान है तो आप इस दुनिया में भगवान का एक रूप हैं।
390 आपके पीछे क्या है, आपके आगे क्या है। इसके कोई मायने नहीं है। महत्वपूर्ण यह है की आपके अंदर क्या है।
391 आपके शत्रु है?अच्छी बात है इसका मतलब है आप जीवन मै किसी मूल्य के लिये कभी न कभी दृढ़ता से  खड़े हुए है।
392 आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।
393 आपके सम्मान की चिंता दुनिया नहीं करती हैं। दुनिया यह अपेक्षा करती हैं कि आप खुद के बारें में अच्छा महसूस करें, इससे पहले आप कोई काम पूरा कर लें।
394 आपको अपने अंदर से बाहर की तरफ विकसित होना पड़ेगा। कोई भी आपको यह नहीं सीखा सकता, और न ही कोई आपको आध्यात्मिक बन सकता है। आपकी अपनी अंतरात्मा के अलावा आपका कोई शिक्षक नही है।
395 आपको अपने किसी भी दुशमन से ज्यादा लड़ाइयां नहीं लड़नी चाहिए, अन्यथा आप उसे अपना पूरा युद्ध कौशल सीखा देंगे। 
396 आपको कमाने के लिए कुछ का कुछ calculated risk तो लेना ही पड़ेगा।
397 आपको किसी चीज़ के प्रति तड़प है तो ही उसे पूरी करने के लिए कदम बढ़ाएंगे। 
398 आपको गेम के नियम सीखने चाहिए। और तब आप किसी भी खिलाडी से अच्छा खेलेंगे।
399 आपको पता है की आप कुछ गलत बोलने जा रहे हैं तो भी दो बार सोचिये जरूर।  इससे आपको मालूम चलेगा की आपकी बात का कितना गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
400 आपको पैसे का प्रबंधन करना चाहिए। विशेष रूप से बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के साथ। हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छे उत्पाद(Products) हों लेकिन अगर आपकी नींव कमजोर है तो आप फेल हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment